सीएम हेल्पलाइन में टीकमगढ़ नगर पालिका को ए-ग्रेड

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | नगर पालिका टीकमगढ़ ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 के अंतर्गत जनशिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण में प्रदेश स्तर पर ए-ग्रेड रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। यह सफलता नगर पालिका की सक्रियता, कर्मचारियों की जिम्मेदारी और नेतृत्वकर्ता सीएमओ की सजग निगरानी का प्रतिफल मानी जा रही है।



जुलाई 2025 की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में मिली सफलता

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से नागरिकों द्वारा की गई शिकायतों के निराकरण की गुणवत्ता, समयबद्धता और समाधान की संतुष्टि जैसे मापदंडों के आधार पर जुलाई माह की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग जारी की गई। इस सूची में टीकमगढ़ नगर पालिका ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए ए-ग्रेड हासिल किया।


सीएमओ ने कर्मचारियों का जताया आभार

मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) ओमपाल सिंह भदौरिया ने इस उपलब्धि को टीमवर्क का परिणाम बताते हुए कहा,

“यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे नगर पालिका परिवार का है। हर कर्मचारी ने जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ईमानदारी से कार्य किया। हमारा प्रयास रहेगा कि हम हर शिकायत का समाधान तय समय में और संतोषजनक ढंग से करें।”


जनविश्वास में हुई वृद्धि

नगर पालिका के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से जनता का प्रशासन पर विश्वास और गहरा हुआ है। अब लोग आश्वस्त हो रहे हैं कि उनकी शिकायतें केवल दर्ज ही नहीं होतीं, बल्कि उन पर समय पर कार्रवाई भी होती है। यह भरोसा सुशासन की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।


जिले की प्रतिष्ठा को मिली मजबूती


इस रैंकिंग के ज़रिए टीकमगढ़ जिले की प्रशासनिक छवि को प्रदेश स्तर पर मजबूती मिली है। नगर पालिका का यह सराहनीय प्रदर्शन भविष्य में अन्य स्थानीय निकायों के लिए प्रेरणा बन सकता है।



👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top