टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए नगर पालिका ने मुख्य चौराहों से अवैध ठेले हटवाए। सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया के निर्देशन में हुई कार्रवाई में ठेले संचालकों को वैकल्पिक स्थानों पर शिफ्ट किया गया।
टीकमगढ़। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और आम नागरिकों को हो रही समस्याओं को देखते हुए नगर पालिका ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) ओमपाल सिंह भदौरिया के निर्देशन में शहर के प्रमुख चौराहों से अवैध रूप से खड़े ठेले हटाकर उन्हें चिन्हित वैकल्पिक स्थानों पर स्थानांतरित किया गया।
इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना, अतिक्रमण हटाना और जनता को राहत देना है। सीएमओ भदौरिया ने स्पष्ट कहा कि सड़कों पर अवैध अतिक्रमण से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ती है। ऐसे में नगर को सुव्यवस्थित और साफ-सुथरा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
अभियान के दौरान नगर पालिका की टीम — महादेव गोहर, विजय, ऋषभ करोसिया सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। ठेले संचालकों से संवाद कर उन्हें शांतिपूर्ण ढंग से वैकल्पिक स्थानों पर भेजा गया। कार्यवाही पूरी तरह शांतिपूर्ण और बिना विवाद के संपन्न हुई।
नगर पालिका ने संकेत दिया है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे और अतिक्रमण के खिलाफ और सख्ती बरती जाएगी। साथ ही ठेला व्यवसायियों से अपील की गई है कि वे केवल चिन्हित स्थानों पर ही कारोबार करें, जिससे उनकी आजीविका भी सुरक्षित रहे और आमजन को असुविधा भी न हो।
यह पहल न केवल ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाएगी, बल्कि शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को भी नई दिशा देगी। आगामी दिनों में नगर के अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com