2000 के इनामी स्थाई वारंटी को पृथ्वीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहित राजवैद्य
0

निवाड़ी न्यूज़ | पुलिस अधीक्षक निवाड़ी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना पृथ्वीपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।



थाना पुलिस ने बुधवार, दिनांक 03 जुलाई 2025 को ₹2000 के इनामी स्थाई वारंटी रमसू पुत्र चिंतामन अहिरवार निवासी ग्राम गोपालपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक निवाड़ी द्वारा दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।


गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पृथ्वीपुर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तत्परता से कार्य किया। गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक 348 हरिओम प्रजापति, आरक्षक 54 सुरेश कुशवाहा, आरक्षक 278 रोहित कोटिया, आरक्षक 188 राघवेंद्र गुर्जर एवं आरक्षक 224 नरेंद्र गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह सतर्कता और प्रतिबद्धता से कार्य करते रहने के निर्देश दिए हैं।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अखंड की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top