निवाड़ी न्यूज़ | अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) में दीक्षारंभ कार्यक्रम के तीसरे दिन विद्यार्थियों को शैक्षणिक विभागों एवं महाविद्यालय की कार्यप्रणाली से परिचित कराया गया।
प्राचार्य डॉ. उषा त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण में नव प्रवेशित छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, कंप्यूटर और भूगोल लैब के उपकरणों की जानकारी विभागाध्यक्षों द्वारा दी गई। छात्रों को बताया गया कि किस प्रकार इन उपकरणों का प्रयोग शैक्षणिक प्रयोगों में किया जाता है।
इस दौरान प्रो. ए.के. वर्मा, डॉ. जे.आर. अहिरवार, डॉ. आनंद पांडे, श्री मनोहर सिंह दांगी, श्री प्रदीप अवस्थी, मु.लि. श्री अशोक अहिरवार एवं श्री अनिल गुप्ता उपस्थित रहे। साथ ही छात्रों को ग्रंथालय, खेल विभाग, कार्यालय एवं अन्य महाविद्यालयीय विभागों का भ्रमण भी कराया गया।
इसी कड़ी में एनसीसी यूनिट ने महाविद्यालय परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान में स्वच्छता अभियान चलाया। लेफ्टिनेंट प्रो. महिपाल सिंह एवं सीनियर अंडर ऑफिसर कल्पित आर्य के निर्देशन में छात्रों ने श्रमदान करते हुए हाथों से खरपतवार उखाड़ी और उद्यान की साफ-सफाई की।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में अनुशासन, जागरूकता और स्वच्छता के प्रति भाव जागृत करना रहा। महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सक्रिय सहभागिता की सराहना की है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अखंड की रिपोर्ट) Bundelivarta.com