टीकमगढ़ SP की बड़ी कार्रवाई: 17 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी सख्त निर्देशों के तहत टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए जिले के 17 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस लाइन टीकमगढ़ अटैच कर दिया है।


यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय के आदेश क्रमांक पुमु./3/कार्मिक/1577/2025 दिनांक 17 जून 2025 के निर्देशों के पालन में की गई है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि आपराधिक प्रकरणों में संलिप्त या विभागीय जांच के तहत चल रहे पुलिसकर्मियों को किसी भी थाने, क्राइम ब्रांच या कार्यालय में पदस्थ नहीं किया जाएगा।


आदेश क्रमांक 1298 दिनांक 03 जुलाई 2025 के अनुसार लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में थाना बल्देवगढ़ के थाना प्रभारी निरीक्षक रवि गुप्ता, थाना देहात के उप निरीक्षक अमित साहू, कोतवाली के उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य आरक्षक और प्रधान आरक्षक शामिल हैं।


इनमें से कई पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार, अभियोजन या जांच लंबित प्रकरणों में संलिप्त पाए गए थे। कार्रवाई के तहत इन्हें तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान थानों से हटाकर पुलिस लाइन टीकमगढ़ में अटैच किया गया है।


पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है और इसे विभाग में अनुशासन कायम रखने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top