निवाड़ी रेलवे क्रॉसिंग की जर्जर सड़क पर शुरू हुआ सुधार कार्य

रोहित राजवैद्य
0

निवाड़ी न्यूज़ | रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज निर्माण के चलते कीचड़ और गड्ढों से परेशान जनता को अब राहत मिलने जा रही है। निवाड़ी रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग पर वर्षों से उपेक्षित पड़ी टूटी सड़क की मरम्मत का कार्य बुधवार सुबह शुरू कर दिया गया।



यह कार्य कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर शुरू हुआ है। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व पत्रिका में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, जिसका असर प्रशासन पर साफ देखने को मिला।


आज सुबह करीब 8 बजे जेसीबी मशीन और श्रमिकों की टीम ने सड़क की सफाई, कीचड़ हटाने और समतलीकरण का काम शुरू किया। यह वही सड़क है, जो ओवरब्रिज निर्माण के कारण काफी समय से टूटी पड़ी थी और राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई थी।


स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि आए दिन लोग फिसलकर गिर जाते थे, जिससे चोटें भी आती थीं। स्थिति इतनी खराब थी कि बारिश के दिनों में पूरा रास्ता कीचड़ से भर जाता था।


अब मरम्मत कार्य शुरू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। नागरिकों ने प्रशासन और मीडिया दोनों का आभार जताया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही यह सड़क पूरी तरह से दुरुस्त होकर आमजन के लिए सुगम मार्ग बनेगी।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अखंड की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top