महोबा : इलाज के लिए लाया था घर, जीजा ने फावड़े से साले की कर दी हत्या

रोहित राजवैद्य
0

महोबा न्यूज़ | महोबा जिले के रतौली गांव में रिश्तों को कलंकित कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां मानसिक रूप से विक्षिप्त एक जीजा ने अपने ही साले की फावड़े से वार कर निर्मम हत्या कर दी। मृतक हाकिम सिंह, आरोपी राजबहादुर को इलाज के लिए एक सप्ताह पहले अपने घर लाया था। सोमवार को आरोपी ने अचानक हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।



घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के रतौली गांव की है। जानकारी के मुताबिक, हाकिम सिंह अपने जीजा राजबहादुर को मानसिक बीमारी के इलाज के लिए घर लेकर आए थे। राजबहादुर का इलाज चल रहा था, लेकिन सोमवार को उसने अचानक फावड़ा उठाकर साले पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे हाकिम की मौके पर ही मौत हो गई।



मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि राजबहादुर पिछले कुछ वर्षों से मानसिक बीमारी से पीड़ित है और पहले भी कई बार हिंसक हरकतें कर चुका है।


परिजन का बयान

हमने तो इलाज के लिए घर बुलाया था, कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा कर देगा…


पुलिस बयान

अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया, “आरोपी राजबहादुर को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। ग्रामीणों और परिजनों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश और शोक है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top