झांसी : बेतवा में बहा टाइल मिस्त्री, 14 घंटे बाद पेड़ में फंसी मिली लाश

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | बबीना क्षेत्र के सुकुवां-ढुकुवां बांध पर शनिवार शाम पिकनिक मनाने गए युवक की तेज बहाव में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान आंबेडकर नगर, बबीना निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र अहिरवार पुत्र प्रीतम के रूप में हुई है, जो पेशे से टाइल मिस्त्री था। धर्मेंद्र का शव रविवार सुबह करीब 7 बजे घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर बेतवा नदी में एक जामुन के पेड़ में फंसा मिला।


मृतक की फ़ाइल फोटो 


यह हादसा उस वक्त हुआ जब धर्मेंद्र अपने दो दोस्तों दिलीप कुशवाहा और सोनू अहिरवार के साथ पिकनिक मना रहा था। तीनों ने मस्ती करते हुए बांध के किनारे सेल्फी ली और फिर नहाने के लिए पानी में उतर गए। पानी का बहाव तेज था और नहाते हुए धर्मेंद्र अचानक गहरे पानी में चला गया। तेज धार के कारण वह खुद को संभाल नहीं सका और देखते ही देखते नदी में बह गया।



सेल्फी में दिखी मौत से पहले की मुस्कान

धर्मेंद्र के दोस्तों ने बताया कि घटना से ठीक 10 मिनट पहले उन्होंने एक साथ बांध किनारे सेल्फी ली थी। एक वीडियो में तीनों दोस्त नदी के अंदर खड़े दिखाई दे रहे हैं। धर्मेंद्र ने शर्ट उतार रखी थी और पैंट पहनकर पानी में खड़ा था। वीडियो में उसका पैर एक बार फिसलता हुआ भी दिखता है, मगर वह खुद को संभाल लेता है। कुछ ही देर बाद वह तेज धार में समा गया।



बहाव इतना तेज कि कोई मदद को नहीं जा सका

धर्मेंद्र को बहते देख उसके दोस्त चीखने-चिल्लाने लगे। वहां मौजूद अन्य लोग भी मदद के लिए दौड़े, लेकिन बेतवा की तेज धार के कारण कोई भी अंदर नहीं जा सका। तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीन गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया।


बेतवा नदी का तेज बहाव 


अंधेरे ने रोका अभियान, सुबह मिला शव

शनिवार देर शाम तक चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी धर्मेंद्र का पता नहीं चल सका। रात होने के कारण सर्च अभियान रोकना पड़ा। रविवार सुबह एक बार फिर गोताखोरों ने तलाश शुरू की। करीब 7 बजे धर्मेंद्र का शव घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर नदी के बीच एक जामुन के पेड़ में फंसा मिला। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


तैरना जानता था धर्मेंद्र, फिर भी नहीं बच सका

धर्मेंद्र के दोस्तों ने बताया कि वह तैरना जानता था। पहले भी कई बार नदी में नहा चुका था, लेकिन इस बार बेतवा का बहाव इतना तेज था कि तैराकी का कोई फायदा नहीं हुआ। तेज धार में बहते ही वह लापता हो गया।


बारिश के कारण उफान पर बेतवा, बांध से छोड़ा जा रहा है पानी

बुंदेलखंड क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे बेतवा नदी उफान पर है। बबीना स्थित सुकुवां-ढुकुवां बांध से रोजाना करीब एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी का बहाव बहुत तेज हो गया है। इस कारण हादसों की आशंका बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे जाने से बचने की अपील की है।


परिवार में पसरा मातम, दो भाइयों में छोटा था धर्मेंद्र

परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। वह घरों में टाइल्स लगाने का काम कर परिवार का सहारा बना हुआ था। जैसे ही हादसे की खबर घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। मां और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है।


पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई, अपील की सतर्कता की

बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मौसम में बेतवा नदी और बांधों के किनारे जाने से बचना चाहिए। तेज बहाव बेहद खतरनाक हो सकता है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top