टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ जिला की जतारा विधानसभा क्षेत्र के जेवर गांव से एक मार्मिक और आंखें खोल देने वाली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर ने ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की पोल खोल कर रख दी है।
गांव में सड़क नहीं होने के कारण एक बीमार व्यक्ति को उसके परिजन चारपाई पर लिटाकर काफी दूर तक पैदल चलकर मुख्य सड़क तक लाए, ताकि उसे किसी वाहन से अस्पताल पहुंचाया जा सके। यह घटना सिर्फ एक मरीज की नहीं, बल्कि उस पूरे क्षेत्र की उपेक्षा और प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक बन चुकी है।
गौर करने वाली बात यह है कि एक तरफ शासन और प्रशासन शहरों में सीमेंट-कंक्रीट की सड़कें बनाने और सीसी पर सीसी डालने का दावा कर रहा है, वहीं दूसरी ओर जेवर जैसे गांव आज भी कच्ची पगडंडियों पर चलने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की मांग की जा चुकी है, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।
बारिश के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं, जहां कीचड़ और जलभराव से मरीजों को ले जाना किसी जंग से कम नहीं होता। जेवर गांव की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों का आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।
अब देखना यह होगा कि शासन-प्रशासन इस तस्वीर को देखकर चेतता है या फिर यह दृश्य भी अन्य ग्रामीण इलाकों की तरह सिर्फ खबरों तक सिमटकर रह जाएगा।
जनता की मांग
गांव में जल्द से जल्द पक्की सड़क बनाई जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में किसी भी व्यक्ति को सुरक्षित और समय पर अस्पताल तक पहुंचाया जा सके।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com