जालौन न्यूज़ | जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक मजदूर उस वक्त करंट की चपेट में आ गया जब वह निर्माणाधीन मकान में पिलर खड़ा कर रहा था। हादसा कोंच नगर के कांच के मंदिर के पास मंडी गेट इलाके में हुआ, जहां 35 वर्षीय मजदूर यूनिस गंभीर रूप से झुलस गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यूनिस अपने पांच साथियों के साथ एक खाली प्लॉट में लोहे का पिलर लगाने का काम कर रहा था। जैसे ही उन्होंने पिलर को ऊपर उठाया, वह ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गया। विद्युत तार से स्पर्श होते ही यूनिस को जबरदस्त झटका लगा और वह जमीन पर गिर गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
साथी मजदूर उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोंच लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर उरई रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि करंट लगने से यूनिस के शरीर में कई स्थानों पर गहरे जलने के घाव हो गए हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर निर्माण कार्य चल रहा था, वहां से हाईटेंशन लाइन गुजरना पहले से ही खतरनाक था, लेकिन जिम्मेदार विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हो गया।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com