झांसी न्यूज़। टीकाराम यादव महाविद्यालय मोठ की एनसीसी विंग की छात्राएं झांसी स्थित 32वीं बटालियन द्वारा आयोजित एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही हैं। यह शिविर छात्राओं को देश सेवा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीसी, एनएसएस एवं रेंजर्स-रोवर्स इकाइयों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। वर्तमान में महाविद्यालय की 32 एनसीसी छात्राएं शिविर में भाग ले रही हैं, जहां उन्हें योग, प्रशासनिक व्यवस्था, राइफल शूटिंग, साइक्लिंग समेत विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
डॉ. खरे ने यह भी बताया कि महाविद्यालय से हर वर्ष लगभग 200 छात्र-छात्राएं इन प्रशिक्षणों के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। एनसीसी ऑफिसर तन्वी सिद्दीकी छात्राओं के साथ रहकर उन्हें हर मोर्चे पर प्रोत्साहित कर रही हैं।
शिविर में भाग लेने वाली छात्राओं में प्रमुख रूप से अंकिता यादव, अंजली वाल्मीकि, आरती, मोहिनी दोहरे, दीक्षा, काजल, खुशबू, दीक्षा पाल, मुस्कान सिंह, निशि, शिव कुमारी सहित कुल 32 छात्राएं शामिल हैं।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com