झांसी : झगड़े के बाद खेत में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खनुवां गांव का रहने वाला एक युवक रविवार शाम घर से निकला और अगली सुबह एक पेड़ से लटका मिला। युवक की पहचान 35 वर्षीय कमलापत अहिरवार के रूप में हुई है, जो गांव में खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।



बताया जा रहा है कि कमलापत का पारिवारिक जीवन काफी तनावपूर्ण था। परिजनों के अनुसार, वह लंबे समय से शराब की लत से जूझ रहा था और नशे की हालत में अक्सर घर में विवाद और मारपीट करता था। रविवार को भी नशे में उसने परिवार से झगड़ा किया और गुटखा लाने की बात कहकर घर से चला गया। इसके बाद वह लौटकर नहीं आया।


सोमवार सुबह लारौनी तिराहे के पास, लहचूरा थाने से महज कुछ ही दूरी पर एक खेत में उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


कमलापत परिवार का इकलौता बेटा था और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है, जिससे घटना के पीछे की सही वजह सामने लाई जा सके।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top