झांसी न्यूज़। शनिवार शाम झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़बई गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर और मारुति वैन के बीच भीषण टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक बुजुर्ग वकील, उनका बेटा और एक राहगीर युवक शामिल है। हादसा इतना भीषण था कि वैन बुरी तरह चकनाचूर हो गई और केवल उसका पिछला हिस्सा ही सलामत बचा।
मुलाकात के लिए निकले थे, रास्ते में मिली मौत
मृतक माधव प्रसाद शर्मा (80 वर्ष), पेशे से वकील थे और गरौठा कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। शनिवार को वह अपने बेटे उपेंद्र शर्मा (56 वर्ष) के साथ लखनऊ में रह रहे पोते सुमित से मिलने के लिए रवाना हुए थे। वैन उपेंद्र खुद चला रहे थे। रास्ते में जालौन के छगुवां गांव निवासी सोनू अहिरवार (30 वर्ष) ने लिफ्ट ली और वैन में सवार हो गया।
महज 5 किलोमीटर ही घर से निकले थे कि गढ़बई गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने वैन को जबरदस्त टक्कर मार दी। भिड़ंत के बाद डंपर सड़क किनारे नहर में पलट गया और चालक मौके से फरार हो गया। बताया गया कि डंपर में बालू लदी हुई थी।
शव की हालत देख कांप उठे लोग
हादसे में वैन के दो सवारों के शव छत-विक्षत हालत में सड़क पर पड़े मिले, जबकि उपेंद्र की बॉडी कार की सीट में बुरी तरह फंसी रही। दो घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन से वैन को काटकर शव को निकाला जा सका। तीनों को गुरसराय सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घर में पसरा मातम
माधव शर्मा के भतीजे सुधीर ने बताया कि चाचा गरौठा कोर्ट में वकालत करते थे, वहीं उपेंद्र खेती-किसानी में लगे थे। चाचा-पोते के बीच अच्छे संबंध थे, इसलिए वे सुमित से मिलने लखनऊ जा रहे थे।
![]() |
मृतक - माधव प्रसाद शर्मा |
माधव शर्मा की दो शादियां हुई थीं। पहली पत्नी से उपेंद्र और एक बेटी कल्पना थी, जबकि दूसरी पत्नी शैला से अमरेंद्र और नीमा नाम के दो संतान हैं। अमरेंद्र दिल्ली में डॉक्टर हैं। उपेंद्र की बेटी सौम्या की शादी हो चुकी है और बेटा सुमित लखनऊ में निजी कंपनी में काम करता है।
![]() |
मृतक - उपेन्द्र शर्मा |
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव और रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com