टीकमगढ़ : शासकीय मन्नू तलैया के सौंदर्यकरण की भाजपा नेता संजू बाबा ने की मांग

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | पलेरा शासकीय मन्नू तलैया की बदहाल स्थिति को लेकर भाजपा नेता संजू बाबा ने तलैया के संपूर्ण सौंदर्यकरण, बाउंड्री वॉल और घाट निर्माण की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक जलस्रोत न केवल स्थानीय लोगों के लिए आस्था और उपयोग का केंद्र है, बल्कि इसके उचित विकास से यह एक पर्यटक स्थल के रूप में भी उभर सकता है।



संजू बाबा ने तलैया की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी सीमाओं की रक्षा के लिए बाउंड्री वॉल बनवाना जरूरी है, ताकि अतिक्रमण और गंदगी पर रोक लग सके। साथ ही घाटों का निर्माण होने से स्थानीय श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ और अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए सुविधाजनक स्थान मिल सकेगा।


प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग

भाजपा नेता ने कहा कि क्षेत्र की जनता लंबे समय से इस विषय को लेकर आवाज उठा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों मे भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें मन्नू तलैया के विकास के लिए मांगें रखी जाएंगी।


जलाशयों का संरक्षण है जरूरी

संजू बाबा ने यह भी कहा कि पिछले दिनों क्षेत्र में जल संकट की स्थिति को देखते हुए पुराने जलस्रोतों का संरक्षण और सौंदर्यकरण बेहद आवश्यक है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि मन्नू तलैया जैसे ऐतिहासिक जलस्रोत को उपेक्षित न छोड़ा जाए और जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही की जाए।


स्थानीय जनता ने जताया समर्थन


संजू बाबा की इस पहल का स्थानीय निवासियों ने स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही तलैया का कायाकल्प होगा।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top