झांसी न्यूज़ | में आयोजित इंस्पायर मानक जनपद स्तरीय प्रदर्शनी में मोठ की दो छात्राएं साधिका अग्रवाल और विदुषी भल्ला ने विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्य स्तर के लिए चयनित स्थान पाया।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार तथा प्रवर्तन प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंस्पायर मानक जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सूरज प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज, झाँसी में संपन्न हुआ। इस विज्ञान प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक सोच, नवाचार और प्रस्तुति क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा प्रदर्शित मॉडलों का अवलोकन किया गया, जिसके उपरांत 09 सर्वश्रेष्ठ मॉडलों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। चयनित प्रतिभागियों को ₹50,000/- की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें अपने विज्ञान प्रोजेक्ट्स को और बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी।
इन चयनित प्रतिभागियों में मून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मोठ (झाँसी) की दो छात्राओं — साधिका अग्रवाल (कक्षा 11) और विदुषी भल्ला (कक्षा 12) — ने अपनी जगह सुनिश्चित की। इन दोनों छात्राओं ने विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका शिवानी सिंघई के मार्गदर्शन में वैज्ञानिक मॉडल तैयार किया और प्रतियोगिता में भाग लिया।
छात्राओं की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य शादाब बेग ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्पद है। साथ ही उन्होंने सभी छात्रों को विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में निरंतर प्रयास करते रहने की सलाह दी।
विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने भी इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बाल वैज्ञानिकों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा और भविष्य में भी विद्यालय ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी करता रहेगा।
कार्यक्रम के संरक्षणदाता संयुक्त शिक्षा निवेशक श्री राजू राणा की देखरेख में सम्पन्न इस आयोजन ने न केवल विज्ञान में रूचि रखने वाले छात्रों को एक मंच प्रदान किया, बल्कि नवाचार की दिशा में भी नई संभावनाओं को जन्म दिया।
इस प्रकार मून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मोठ की छात्राओं ने जिले का नाम रोशन करते हुए राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाया है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com