टीकमगढ़ न्यूज़ | भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लेकर टीम को सीरीज जिताई। भारत लौटने पर टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
टीकमगढ़। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार गेंदबाजी करते हुए एक पारी में 6 विकेट झटके और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जैसे ही वे भारत लौटीं, टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
क्रांति गौड़ के स्वागत में स्कूली छात्र-छात्राओं, खेल प्रेमियों और नगरवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। फूल-मालाओं से सजे स्वागत समारोह में लोगों ने ‘क्रांति गौड़ जिंदाबाद’ के नारे लगाए और अपने जिले की इस बेटी पर गर्व जताया। स्टेशन परिसर में तालियों की गड़गड़ाहट और ढोल-नगाड़ों की गूंज से माहौल उत्सव जैसा बन गया।
स्वागत समारोह के दौरान क्रांति ने कहा, "बच्चे अगर कुछ करना चाहते हैं, तो माता-पिता को उनका समर्थन करना चाहिए। उनके प्रोत्साहन से ही सफलता के रास्ते खुलते हैं।" उन्होंने अपने संघर्षों और परिवार के सहयोग का जिक्र करते हुए युवाओं को खेल और मेहनत के लिए प्रेरित किया।
बता दें कि क्रांति गौड़ मूलतः बुंदेलखंड क्षेत्र के छतरपुर जिले के घुवारा नगर की रहने वाली हैं। यहीं से उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत की और कड़ी मेहनत के दम पर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई। आज वे न सिर्फ अपने जिले बल्कि पूरे बुंदेलखंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर रही हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक रानू खरे, शक्ति राय, बजरंग दल जिला संयोजक नीलेश उटमालिया, सावरकर मंडल अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव, मनोज देवलिया समेत बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
टीकमगढ़ में आयोजित इस भव्य स्वागत समारोह ने यह सिद्ध कर दिया कि जब कोई स्थानीय युवा अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफलता पाता है, तो पूरा समाज उसके साथ खड़ा होता है। क्रांति गौड़ अब आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com