टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली हत्या का खुलासा पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने किया। यह सनसनीखेज वारदात 5 जुलाई की रात ग्राम विजयपुर के गौंड बाबा चबूतरे के पास हुई, जहाँ 30 वर्षीय अखलेश कुशवाहा की गर्दन कुल्हाड़ी से काटकर शरीर से अलग कर दी गई थी। आरोपी ने मृतक का सिर उठाकर झंडे के नीचे रख दिया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी सागर जोन डॉ. हिमानी खन्ना, डीआईजी ललित शाक्यवार और एसपी टीकमगढ़ ने मौके का निरीक्षण किया और 4 थाना क्षेत्रों की टीमें गठित की गईं। पुलिस की लगातार छानबीन और मुखबिर तंत्र की मदद से 8 जुलाई को आरोपी संतोष अहिरवार को ग्राम विजयपुर के पास सपरार नदी घाट से गिरफ्तार किया गया।
हत्या का कारण
दोनों आरोपी और मृतक साथ बैठकर बीड़ी-गाँजा पी रहे थे, इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते विवाद बढ़ा। मृतक ने पूर्व में आरोपी की गाय का सींग तोड़ा था और गर्भवती गाय को नुकसान पहुँचाया था। इसके अलावा पंचायत चुनाव में आरोपी की पत्नी के समर्थन में प्रचार न करने से आरोपी नाराज़ था। झगड़े के दौरान संतोष ने गुस्से में आकर अखलेश की गर्दन पर तीन बार कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस कार्यवाही और सराहना
पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और उसके खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। इस खुलासे में लिधौरा, चंदेरा, बम्हौरीकला थाना और जेवर-कनेरा चौकी की टीमें सक्रिय रहीं।
एसपी मंडलोई ने टीम की प्रशंसा करते हुए सभी को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com