झांसी न्यूज़ | बीते रोज झांसी के चिरगांव ब्लाक के औपारा कंपोजिट विद्यालय का एक वीडियो सामने आया था | जिसमें सिर्फ 4 अध्यापक दिखाई दे रहे थे | जबकि विद्यालय में 11 का स्टाफ है | अंदरखाने में यह भी कहा जा रहा था कि 3 अध्यापक अपनी उपस्थिति दर्ज कर पिकनिक मनाने चले गए | अब इस मामले में एक और पक्ष सामने आया है | सूत्रों का कहना है कि BSA के निरीक्षण में मिली खामियों और लापरवाही के बाद विद्यालय का स्टाफ दो गुटों में बंट गया, और एक गुट ने यह वीडियो बनवाकर वायरल करवा दिया |
शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उक्त विद्यालय में 3 शिक्षा मित्र समेत 11 अध्यापको का स्टाफ है | यह खबर आने के चन्द दिन पहले झांसी जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिव सागर ने इस विद्यालय का निरीक्षण किया था | निरीक्षण में कई अध्यापक लेट लतीफ़ मिले थे | जिसको लेकर BSA ने अध्यापकों को फटकार भी लगाई थी |
विडिओ में जो अध्यापक दिखाई दे रहे हैं वह भी लेट लतीफ़ आते हैं, BSA के निरीक्षण में रूचि द्विवेदी और आराधना अनुपस्थित थे, अरुण द्विवेदी और सूरज प्रकाश विद्यालय के बाहर पेड़ के नीचे बैठे मिले थे, तो वहीं रीना खरे के लेट आने के कारण लौटा दिया था | अब ऐसा माना जा रहा है कि इसी बात से खुन्नस खाकर उक्त लोगों में से किसी ने यह वीडियो वनवाया और इसे लोगों के पास भेजा गया | जबकि दावा किया जा रहा है कि वाकी अध्यापक विद्यालय परिसर में ही मौजूद थे |
इसलिए उठ रहे सवाल
विद्यालय का स्टाफ 11 का है, वीडियो में दिख रहे अध्यापकों की संख्या 4 है, बताया ये जा रहा है कि 3 लोग पिकनिक पर चले गए | अब सवाल यह है कि बाकी बचे अध्यापक कहाँ थे?
प्रभारी प्रधानाचार्य ने दिया जबाव
बुंदेली वार्ता ने इस सम्बन्ध में जब प्रभारी प्रधानाचार्य प्रगति तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि वीडियो में सिर्फ 4 अध्यापक दिखाई दे रहे हैं, इसका मतलब ये नहीं कि कुछ लोग पिकनिक मनाने गए थे, हमारे विद्यालय परिसर में ही आंगनवाड़ी कक्ष है, जिस समय का यह वीडियो है उस समय बाकी का स्टाफ आँगनवाड़ी कक्ष में खाना खा रहा था |
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(आशुतोष नायक की रिपोर्ट) Bundelivarta.com