निवाड़ी न्यूज़ | मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण बेतवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी में उफान को देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने ओरछा स्थित बेतवा नदी के विभिन्न घाटों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उन सभी घाटों की स्थिति का जायज़ा लिया जो जलमग्न होने की स्थिति में हैं। प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से घाटों पर बैरिकेटिंग कराई ताकि कोई भी व्यक्ति दुर्घटनावश नदी के समीप न पहुंचे। इसके साथ ही नदी किनारे सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि जलस्तर के बढ़ने से फिसलन और बहाव तेज होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
सभी विभागों को किया गया अलर्ट
कलेक्टर एवं एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस बल, नगर परिषद अमले और राहत एवं बचाव दल को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
आमजन से की अपील
प्रशासन ने निवाड़ी जिले के नागरिकों से अपील की है कि
-
वे बेतवा, जामनी या अन्य नदियों के किनारे जाने से बचें।
-
जलमग्न पुल, घाट, नाले आदि को पार न करें।
-
कोई जोखिम न लें, सतर्कता बरतें।
-
नदी या तालाबों में मछली पकड़ने हेतु जाना भी अगस्त माह तक प्रतिबंधित है, इसलिए मत्स्याखेट से भी दूरी बनाए रखें।
आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम सक्रिय
आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय में आपदा एवं अतिवृष्टि प्रबंधन कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। किसी भी प्रकार की आपदा या सहायता के लिए नागरिक हेल्पलाइन नंबर 7223829091 पर संपर्क कर सकते हैं। यह नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेगा।
प्रशासन ने साफ किया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर आवश्यक कदम तत्काल उठाए जाएंगे।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com