सम्यक जन कल्याण सोसायटी ने किया 101 पौधों का रोपण

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | जतारा सम्यक जन कल्याण सोसायटी के तत्वावधान में वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें 101 पौधों के रोपण का संकल्प लेकर उसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम शिवाजी मंदिर ताल लिधौरा, हनुमान जी मंदिर चंदेरा, तिगेला, जतारा, ग्राम पंचायत बगौरा, पहाड़ी बुजुर्ग सहित अन्य पंचायतों में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष भजनलाल कुशवाहा के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजा परीक्षित कुशवाहा, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सोहित पाल तथा जतारा नगर परिषद वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद प्रतिनिधि नंदकिशोर कुशवाहा विशेष रूप से उपस्थित रहे।


सोसायटी के अन्य सक्रिय सदस्यों में समिति सचिव पुष्पेंद्र कुशवाहा, उपाध्यक्ष सुरेश कुशवाहा, लखनलाल कुशवाहा, अखिलेश रैकवार, बृजेश रैकवार, गंगा कुशवाहा, भगवान दास कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, एडवोकेट उमेश कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय ग्रामीणों की सहभागिता भी सराहनीय रही।


पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित इस पहल की सराहना क्षेत्रवासियों द्वारा की गई और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने का संकल्प लिया गया।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top