टीकमगढ़ न्यूज़ | मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की पलेरा नगर इकाई ने सरकार की अनदेखी पर नाराजगी जताई है। संगठन ने पोस्टकार्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को स्मरण पत्र भेजकर पत्रकारों की लंबित समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।
यह स्मरण पत्र संगठन के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर और जिला अध्यक्ष रघुवीर सहाय पस्तोर के नेतृत्व में भेजा गया। इसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि यह पत्र मुरैना में 27 मार्च 2025 को आयोजित त्रिवर्षीय एवं द्विदिवसीय महाधिवेशन में सौंपे गए 6 सूत्रीय मांग पत्र के संदर्भ में भेजा गया है। पत्रकारों का कहना है कि महाधिवेशन के दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और समाधान निकालने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे प्रदेशभर के पत्रकारों में गहरी नाराजगी और निराशा है।
पलेरा नगर इकाई ने स्मरण पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करें और पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही महाधिवेशन में उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर निर्णय लेने की मांग भी की गई है।
इस दौरान पत्रकार अनिल खरे, बालचंद शुक्ला, पवन संज्ञा, सद्दाम राईन, मनीष कंथारिया, सुरेंद्र त्रिपाठी, गोपाल नायक, समीर खान, मोहम्मद ख्वाजा व शब्बीर खान मौजूद रहे।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com