टीकमगढ़ में एसपी के द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर में निकाला फ्लैग मार्च

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए आज पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई  के द्वारा आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए टीकमगढ़ जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला जो थाना कोतवाली से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य चौराहों ,बाजारों ,मस्जिदों से होता हुआ कोतवाली में समाप्त हुआ ।




पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया कि उक्त फ्लैग मार्च आगामी त्योहारों पर आमजन को सुरक्षा का विश्वास दिलाने एवं आपराधिक तत्वों में भय व्याप्त करने हेतु निकाला गया है साथ ही आमजन से आगामी त्योहार शांति पूर्वक मनाने की अपील की ।



फ्लैग मार्च में ये अधिकारी रहे शामिल

फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे ,रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान ,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उपेंद्र छारी,थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव,सूबेदार उत्तम सिंह सहित थाना कोतवाली,देहात,अजाक,महिला थाना,पुलिस लाइन  के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए ।


पुलिस की अपील

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा आमजन से अपील की है कि आगामी त्योहार शांति पूर्वक मनाएँ एवं किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक/संदिग्ध गतिविधि में शामिल न हों।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top