सीमांकन और डायवर्शन प्रकरणों में देरी पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, साप्ताहिक बाजार की समस्या भी उठाई

रोहित राजवैद्य
0

छतरपुर न्यूज़ | राजनगर में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। पंचायत के सह सचिव एडवोकेट मुकेश मिश्रा और तहसील अध्यक्ष आलोक चौराशिया के नेतृत्व में एसडीएम प्रशांत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा गया।



संभागीय संगठन मंत्री एडवोकेट अरुण उपाध्याय ने कहा कि तहसील में ग्राहकों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। सीमांकन कार्य निर्धारित समय में पूरा नहीं हो रहा है। डायवर्शन के मामलों में ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार से यातायात में बाधा और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। नगर पंचायत दुकानदारों से शुल्क तो वसूल रही है, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रही है। ग्राहक पंचायत ने स्थानांतरित किए गए बाबुओं को तत्काल पदमुक्त करने की मांग भी की है, जिससे रिश्वतखोरी पर रोक लगाई जा सके।


एसडीएम ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। उपाध्याय ने चेतावनी दी कि यदि ग्राहकों की समस्याओं की अनदेखी जारी रही तो पंचायत आंदोलन करने को मजबूर होगी। कार्यक्रम में भरत साहू, एल.एन दीक्षित, रोहित शुक्ल, महेंद्र पटेल, रामपाल अनुरागी, रामदास कुशवाहा, राकेश दुबे, अंकित दीक्षित और शशिकांत अहिरवार सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top