टीकमगढ़ न्यूज़ | बम्हौरी कलां थाने को देश में 20 वां स्थान और मध्य प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंचाने वाली थाना प्रभारी रश्मि जैन ने आज एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना चंदेरा में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 121/25 अंतर्गत धारा 87, 332(बी), 64, 64(2)(एम), 351(3) बीएनएस के प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
इस पूरे मामले में आरोपी अजय अहिरवार पिता भगवानदास अहिरवार, उम्र 25 वर्ष, निवासी गोटयाना मोहल्ला, थाना चंदेरा की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय, जतारा में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक उप निरीक्षक रश्मि जैन, थाना प्रभारी चंदेरा, प्रधान आरक्षक 283 बृजेश शर्मा, आरक्षक 437 जितेंद्र, आरक्षक 566 योगेंद्र, आरक्षक 632 रूपेश दीक्षित, आरक्षक 711 मोहित यादव, आरक्षक 729 वीरन यादव, एवं आरक्षक 429 हृदेश बुंदेला की सराहनीय भूमिका रही।
टीकमगढ़ पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com