टीकमगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, कलेक्टर ने सभी विभाग किए अलर्ट

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ जिले में मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटों के भीतर अत्यधिक भारी वर्षा (115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक) की संभावना जताई गई है। इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय ने जिले के सभी प्रशासनिक अमलों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।



सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश

कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि एसडीएम, तहसीलदार, नगर निकाय, पुलिस, होमगार्ड, स्वास्थ्य, पंचायत और राजस्व विभाग पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें और किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।


कंट्रोल रूम 24 घंटे रहेगा सक्रिय

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिला कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहेगा और सभी अधिकारी रात में भी सक्रिय मोड पर रहें। किसी भी क्षेत्र में जनहानि या संपत्ति क्षति की सूचना मिलते ही तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया जाएगा।


पूर्व तैयारी से आपदा प्रबंधन

प्रशासन की ओर से पहले से ही सभी जरूरी संसाधनों और राहत दलों को तैयार रखा गया है ताकि बारिश के दौरान उत्पन्न किसी भी संकट से त्वरित निपटा जा सके।


जिलेवासियों से अपील

कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए नदी-नालों, जलभराव वाले क्षेत्रों या जोखिम भरे स्थानों से दूर रहें। किसी भी आपात स्थिति में जिला कंट्रोल रूम या संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।


प्रशासन की सक्रियता बनी सुरक्षा की ढाल

कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय की तत्परता यह दर्शाती है कि संभावित आपदा की स्थिति में प्रशासन सजग है और जनजीवन को सुरक्षित रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। यह संकट के समय में उनके मजबूत नेतृत्व और प्रभावी प्रबंधन का संकेत है।


नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे केवल अधिकृत सूचना स्रोतों पर ही भरोसा करें और अफवाहों से बचें।


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top