टीकमगढ़ : कांग्रेस नेत्री के बयान पर बवाल, कावड़ियों को आतंकी कहने पर FIR दर्ज

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष रजनी पूनम जायसवाल के एक विवादित बयान ने जिले में राजनीतिक और धार्मिक माहौल को गर्मा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सावन में शिवभक्तों द्वारा निकाली जाने वाली कावड़ यात्रा को लेकर टिप्पणी करते हुए कावड़ियों को "आतंकी संगठन" कहा, जिससे जिले भर में आक्रोश फैल गया।



यह टिप्पणी फेसबुक पर एक न्यूज चैनल की पोस्ट के नीचे कमेंट के रूप में की गई थी, जिसमें उन्होंने लिखा—"अब कावड़ियों के आतंकी संगठन सक्रिय होंगे।"


हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, एफआईआर दर्ज

इस बयान के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मोर्चा संभालते हुए सख्त आपत्ति जताई और टीकमगढ़ सिटी कोतवाली में पहुंचकर रजनी पूनम जायसवाल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई।


पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) के तहत केस पंजीबद्ध कर लिया है।


हिंदू संगठनों की चेतावनी : कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन

बजरंग दल के जिला संयोजक नीलेश उटमालिया ने कहा कि—"यदि दो दिन में उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सकल हिंदू समाज और साधु-संतों के मार्गदर्शन में हज़ारों कावड़ियों के साथ उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।"


कावड़ यात्रा का महत्व और श्रद्धालुओं की आस्था

हर वर्ष सावन मास में लाखों शिवभक्त भूखे-प्यासे रहकर नंगे पाँव जल यात्रा पर निकलते हैं। कंधों पर गंगाजल लेकर वे भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। ऐसे श्रद्धालुओं को आतंकी कहे जाने को न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला माना जा रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसका व्यापक विरोध देखने को मिल रहा है।


फिलहाल जांच जारी, प्रशासन सतर्क

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है।


सावन के पावन माह में धार्मिक भावनाओं से जुड़ी किसी भी टिप्पणी को लेकर जनता में गहरी संवेदनशीलता होती है। ऐसे में नेताओं को संयमित और जिम्मेदार भाषा का प्रयोग करना अनिवार्य है।


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top