टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिले में इस समय बारिश आफत बनकर बरस रही है, समूचे जिले में भीषड़ बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के द्वारा सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए है। साथ ही सभी नदी नाले उफान पर बने हुए है।
बीती रात हुई भीषड़ बरसात से लिधौरा तहसील के ग्राम पचौरा में रविवार सुबह 8 बजे एक मकान भरभरा कर गिर पड़ा। गनीमत रही जब यह मकान गिरा तब परिवार के लोग मकान के बाहर गली में काम कर रहे थे।
यह मकान करीब 10 साल पुराना बताया जा रहा है। जो बरसाती पानी से जमींदोज हो गया है। इस मकान में वृद्ध महिला कमला अहिरवार (60) व मनीराम अहिरवार और परिवार के 2 अन्य लोगों सहित चार लोग रहते थे।
पीड़ित मनीराम ने शासन प्रशासन से मौका मुआयना कर उचित मुआवजे की मांग की है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com





