टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिले में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के भीतर बहुत भारी बारिश (115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक) की चेतावनी जारी की है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार टीकमगढ़ के साथ-साथ छतरपुर, दमोह, निवाड़ी और सागर जिलों के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।
इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने जिलेभर में सतर्कता बरतने और सावधानी रखने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे तेज बहाव वाली नदियों, नालों और पुलों के पास न जाएं, और जहां पुलों पर पानी बह रहा हो, वहां से पार करने का जोखिम न उठाएं।
प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
कलेक्टर ने बताया कि जिले में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिससे बाढ़, जलभराव और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं।
नागरिकों के लिए एहतियाती सुझाव
बहते पानी और जलमग्न क्षेत्रों में जाने से बचें।
जहां सड़क पर पानी चढ़ आया हो, वहां से न गुजरें।
वज्रपात (बिजली गिरने) की स्थिति में खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों।
जर्जर मकानों में रहने वाले लोग तुरंत सुरक्षित स्थान पर शरण लें।
किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।
प्रशासन द्वारा जारी चेतावनियों और निर्देशों का पालन अवश्य करें।
आपातकालीन सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर:
आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम: 07683-242242
पुलिस कंट्रोल रूम: 07683-245400
कमान्डेन्ट होमगार्ड टीकमगढ़: 7999870411
नगर पालिका कंट्रोल रूम: 07683-242975
विभागों को निर्देश
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने निर्देश दिए हैं कि सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस बल, होमगार्ड, पंचायत, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभाग चौकस रहें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहें और सभी अधिकारी/कर्मचारी रात्रिकालीन सतर्कता ड्यूटी में पूरी तत्परता से तैनात रहें।
जिला प्रशासन की अपील है कि नागरिक संयम और सतर्कता बनाए रखें और किसी भी अप्रिय स्थिति में घबराएं नहीं, प्रशासन से संपर्क करें।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com