टीकमगढ़ न्यूज़ | बम्हौरीकलां थानाक्षेत्र अंतर्गत एक किशोर नहाते समय चेकडैम में डूब गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बम्हौरीकलां थानाक्षेत्र के ग्राम पुरुषोत्तमपुरा निवासी ब्रजेश कुमार अहिरवार का 12 वर्षीय पुत्र आदित्य अहिरवार अपनी मां के साथ घर था। जबकि पिता ब्रजेश खेत पर काम कर रहा था। तभी अचानक आदित्य खेत के पास बने चेकडैम में अपने चार दोस्तों के साथ नहाने चला गया। जहां उसकी नहाते समय चेकडैम में डूबने से मौत हो गई।
घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com