छतरपुर पुलिस का साइबर अभियान सफल 85 मोबाइल बरामद, 7 गिरफ्तार, 47 लाख फ्रीज

रोहित राजवैद्य
0

छतरपुर न्यूज़ | पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर चलाए जा रहे 15 दिवसीय "विशेष साइबर अभियान" के तहत छतरपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिले में गुम हुए 85 मोबाइल फोन और 4 अन्य डिवाइस, जिनकी कुल कीमत करीब 25 लाख रुपये है, उन्हें ट्रेस कर आवेदकों को वापस लौटाया गया। वहीं, मोबाइल चोरी में लिप्त 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन और 4 डिवाइस भी जब्त किए गए हैं।



पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन के निर्देश पर साइबर सेल और सभी थानों की संयुक्त कार्रवाई से यह उपलब्धि हासिल हुई। मोबाइल सर्चिंग के लिए पुलिसकर्मियों को विशेष तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया था। इस प्रशिक्षण के बाद सभी थानों द्वारा मोबाइल खोने की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।



इस दौरान मोबाइल गुमशुदगी से परेशान आवेदकों को उनके मोबाइल फोन पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में सौंपे गए। बरामद मोबाइल फोन मजदूरों, छात्र-छात्राओं, रिक्शा चालकों, गृहणियों, किसानों और एनजीओ कर्मचारियों के थे। फोन कई अलग-अलग जिलों से ट्रेस कर लाए गए थे। मोबाइल मिलने पर सभी लोगों ने छतरपुर पुलिस का आभार जताया।


47 लाख रुपये की धोखाधड़ी राशि फ्रीज, 7 लाख वापस

साइबर अपराध की वित्तीय धोखाधड़ी से संबंधित मामलों में 47 लाख रुपये से अधिक की राशि को खातों में फ्रीज किया गया है। साथ ही अब तक 7 लाख रुपये से अधिक की राशि पीड़ितों के खातों में सुरक्षित वापस करवाई गई है। इस संबंध में राजस्थान के साइबर अपराधी विशाल कावड़िया को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।


62 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बंद

अभियान के दौरान सोशल मीडिया पर सक्रिय 62 फेक या संदेही फेसबुक/इंस्टाग्राम अकाउंट्स को बंद करवाया गया है। ये अकाउंट्स साइबर अपराध की दृष्टि से संदिग्ध थे।

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या लिंक के माध्यम से प्राप्त जानकारी को साझा न करें, और किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 7049101021, साइबर सेल या संबंधित थाने में संपर्क करें।


इस अभियान में रही इनकी प्रमुख भूमिका

  • उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर (प्रभारी, साइबर सेल)

  • प्र.आर. किशोर कुमार, आर. धर्मराज, विजय सिंह, राजीव सिंह, मयंक यादव, अभय, एवं सभी थानों के प्रशिक्षित पुलिसकर्मी

  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता

  • नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सोनी

छतरपुर पुलिस का यह विशेष अभियान साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम साबित हुआ है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top