टीकमगढ़ : गांव में नशा मुक्ति को लेकर संकल्प, पर्यावरण बचाने की भी अपील

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | ग्राम बगौरा में सम्यक जनकल्याण सोसायटी के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण एवं नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष भजनलाल कुशवाहा ने की। ग्रामीणों को नशा त्यागने और पर्यावरण बचाने की शपथ दिलाई गई।




टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत बगौरा में 17 जुलाई 2025 को सम्यक जनकल्याण सोसायटी के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण एवं नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष भजनलाल कुशवाहा ने की।

बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्हें नशे से होने वाले नुकसान और प्राकृतिक संतुलन को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।
सभी ग्रामीणों को नशा न करने की सलाह दी गई और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सामूहिक संकल्प दिलाया गया।


बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य

  • उपाध्यक्ष : सुरेश कुशवाहा

  • सचिव : सचिन पुष्पेंद्र कुशवाहा

  • कोषाध्यक्ष : नंदकिशोर कुशवाहा

  • सहायक सचिव : भगवानदास कुशवाहा

  • सदस्य : अखिलेश रैकवार, बृजेश रैकवार, लखनलाल कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, मुहारा संदीप कुशवाहा आदि।

इस अभियान का उद्देश्य गांव-गांव में जागरूकता फैलाकर नशामुक्त समाज की नींव रखना और प्रकृति के संरक्षण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करना है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top