टीकमगढ़ न्यूज़ | कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कुंडेश्वर से टीकमगढ़ नगर को जोड़ने वाले मार्ग की प्रकाश व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मार्ग की मौजूदा विद्युत व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली गई और तात्कालिक समाधान के निर्देश दिए गए।
बैठक में एसडीएम लोकेंद्र सरल, तहसीलदार सत्येंद्र गुर्जर, नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, एमपीईबी के कार्यपालन अभियंता सुधीर कुमार सोनी, सहायक यंत्री बाथम, कुंडेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष अभिषेक पस्तोर, सचिव राजेंद्र मिश्रा एवं ग्राम पंचायत कुंडेश्वर के सरपंच प्रतिनिधि दिनेश खटीक मौजूद रहे।
कलेक्टर ने एमपीईबी को निर्देशित किया कि शाम तक कुंडेश्वर मार्ग की पूरी विद्युत वितरण प्रणाली की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने साफ निर्देश दिए कि आमजन की सुविधा को देखते हुए 48 घंटे के भीतर मार्ग की बिजली व्यवस्था चालू की जाए, जिससे राहगीरों और श्रद्धालुओं को रात्रिकालीन समय में उजाले की सुविधा मिल सके।
बैठक में कुंडेश्वर मंदिर समिति एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अपनी बात रखी और क्षेत्र में लंबे समय से विद्युत व्यवस्था न होने की समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com



