रेत माफियाओं ने वन विभाग की टीम से की मारपीट और गाली गलौच,विभाग ने पकड़ा ट्रैक्टर भी छुड़ा ले गए माफिया

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | जिले के मधुवन वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाली बड़माडई बीट में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। रेत खनन में लिप्त खनिज माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर न केवल हमला कर दिया, बल्कि जब्त किए गए ट्रैक्टर को भी जबरदस्ती छुड़ाकर मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना में वन विभाग के एक सुरक्षा श्रमिक की संलिप्तता सामने आने से विभाग में भी हड़कंप मच गया है।



अवैध खनन की सूचना पर हुई थी कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार, वन विभाग को सूचना मिली थी कि रात्रि के समय बड़माडई बीट क्षेत्र में रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। इस पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया, जो अवैध रूप से रेत भरकर ला रहा था।


बाइक सवार माफियाओं ने किया हमला

जब टीम ट्रैक्टर को जब्त कर ले जा रही थी, तभी लगभग एक दर्जन से ज्यादा बाइक सवार युवक मौके पर पहुंचे, जिन्होंने टीम को घेर लिया। इन युवकों ने न केवल टीम के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, बल्कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को बलपूर्वक छुड़ाकर अपने साथ ले गए।


विभागीय सुरक्षा श्रमिक पर गंभीर आरोप

इस हमले में वन विभाग के ही सुरक्षा श्रमिक महेन्द्र सिंह ठाकुर की संलिप्तता सामने आई है। बताया जा रहा है कि उसने माफियाओं को सहयोग किया, विभाग की कार्रवाई में बाधा डाली और अपने ही अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। उसकी भूमिका को लेकर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।


घटना के बाद वन विभाग की पूरी टीम कोतवाली पहुंची और आरोपियों के खिलाफ विस्तृत शिकायत दर्ज कराई। विभाग ने हमले में शामिल एक दर्जन खनिज माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।


अवैध खनन करने वालो को बख्शा नही जाएगा- रेंजर सौरभ

वही वन विभाग के रेंज ऑफिसर सौरभ जैन ने मीडिया से बातचीत में बताया की हमारे विभाग के एक सुरक्षा श्रमिक की संलिप्तता इस हमले में सामने आई है, जो बेहद गंभीर मामला है। न सिर्फ विभागीय स्तर पर उस पर कार्रवाई की जा रही है, बल्कि पुलिस में भी इसकी शिकायत दर्ज कर दी गई है। अवैध खनन करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।


सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

इस घटना के बाद वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था और माफियाओं के नेटवर्क पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं। विभाग के अंदर ही किसी की मिलीभगत सामने आना अवैध खनन को लेकर चिंता का विषय बनता जा रहा है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top