झांसी : युवक से बेवजह मारपीट, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र में गुरूवार की शाम युवक के साथ मारपीट और गाली-गलौच का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहन पुत्र डरु अहिरवार, ग्राम खरकामाफ निवासी, मेहनत-मजदूरी कर गुरुवार की शाम करीब 9 बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठकर भोजन कर रहा था उसी दौरान गांव के ही चतुर्भुज का बेटा संतोष अहिरवार वहां पहुंचा और बिना किसी कारण गाली-गलौच करने लगा। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी के मूठ से मोहन पर हमला कर दिया।


पीड़ित ने इस घटना की शिकायत लहचूरा पुलिस थाने में की, जहां पुलिस ने तत्काल संतोष अहिरवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 352 और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top