झांसी जमीन विवाद को लेकर मारपीट, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम भटपुरा निवासी डालचन्द्र कुशवाहा पुत्र बुधू कुशवाहा ने लहचूरा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि गुरुवार रात करीब 8 बजे उसका पड़ोसी दयाराम कुशवाहा के बेटे रमाकांत और चऊदा कुशवाहा उसके दरवाजे पर आए और जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौच करने लगे। 


डालचन्द्र के भाई की पत्नी कमलेश ने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।


घटना की गंभीरता को देखते हुए लहचूरा पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 115(2), 352 और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top