निवाड़ी में हाईटेंशन तार गिरा, भैंस की मौत

रोहित राजवैद्य
0

निवाड़ी न्यूज़ | निवाड़ी जिले के तिगेला इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। शनिवार सुबह करीब 9 बजे हीरो एजेंसी के पास 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया।



इस हादसे में एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 70 वर्षीय महिला भगवती पाल करंट की चपेट में आकर झुलस गईं। घटना के वक्त उनका बेटा राकेश पाल अपनी मां के साथ भैंस को नहला रहा था। तभी अचानक तार टूटकर भैंस पर गिरा और वह करंट की चपेट में आ गई। राकेश ने साहस दिखाते हुए खुद को बचा लिया, लेकिन उनकी मां बेहोश हो गईं।


परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और भगवती पाल को सीएचसी निवाड़ी पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार करंट काफी तेज था, लेकिन समय पर इलाज मिलने से महिला की जान बच गई।


सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में वर्षों से पुरानी और ढीली लाइनें लटक रही हैं, जिनसे अक्सर हादसे होते हैं, लेकिन विभाग की ओर से स्थायी समाधान नहीं किया जाता।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top