टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ जिले की लिधोरा थाना पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अंबेडकर चौक लिधोरा से एक मारुति वैन में 20 पेटी देशी शराब पकड़ी है। इस कार्रवाई में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देश पर जिले में “नशे के विरुद्ध” विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के निर्देशन और एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी बृजेन्द्र चाचोंदिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मारुति वैन (UP95C4603) में अवैध शराब परिवहन की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर वैन को अंबेडकर चौक लिधोरा पर रोक लिया। तलाशी के दौरान वैन से 20 पेटी देशी मदिरा (प्लेन) बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 180 लीटर और कीमत करीब ₹70,000 आंकी गई है।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अनिल पुत्र ज्ञानचंद्र अहिरवार (उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम जेरोन, जिला निवाड़ी) और सुजान पुत्र विजय यादव (उम्र 36 वर्ष, निवासी हथेरी, जिला टीकमगढ़) के रूप में हुई है। दोनों के पास शराब ले जाने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने उनके खिलाफ थाना लिधोरा में अपराध क्रमांक 119/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जप्त माल
20 पेटी देशी मदिरा प्लेन (180 लीटर) — ₹70,000
मारुति वैन — ₹90,000
मोबाइल — ₹5,000
कुल कीमत: ₹1,65,000
इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी
थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र चाचोंदिया, सहायक उपनिरीक्षक सुकरत राय, रविंद्र दीक्षित, प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह, रामचंद्र नायक, आरक्षक सुनील, सौरभ, अरविंद नामदेव, आदर्श दुबे, महिला आरक्षक रोशनी।
टीकमगढ़ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशे और अवैध मादक पदार्थों की जानकारी पुलिस को अवश्य दें, ताकि इस अभियान को और सशक्त बनाया जा सके।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com