दतिया में सोने की बाली लेकर फरार हुए तीन ठग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

रोहित राजवैद्य
0

दतिया न्यूज़ | दतिया के पटवा तिराहा क्षेत्र में सोमवार की शाम एक सराफा दुकान पर सुनियोजित ढंग से ठगी की घटना सामने आई। स्थानीय निवासी कुलदीप जड़िया की "जड़िया ज्वेलर्स" नामक दुकान पर दो युवक और एक युवती ग्राहक बनकर पहुंचे। तीनों ने दुकानदार से झुमके दिखाने की मांग की। बातचीत के दौरान उन्होंने 500 रुपए नकद थमाते हुए कहा कि बाकी 10,000 रुपए गिनकर अभी देंगे।



इसी दौरान दुकानदार का ध्यान बंटाने के लिए युवती ने कुछ अन्य सामान दिखाने की फरमाइश की, जबकि एक युवक नोट गिनने की प्रक्रिया में दुकानदार से बातचीत करने लगा। इसी बीच तीसरे साथी ने मौका पाकर काउंटर पर रखी सोने की बाली पर हाथ साफ कर दिया और चुपचाप दुकान से बाहर निकल गया। कुछ देर बाद बाकी दोनों भी पैसे लाने का बहाना बनाकर दुकान से चले गए और वापस नहीं लौटे।


घटना सीसीटीवी में हुई कैद
पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहा है, जिसमें एक युवक चोरी करता दिखाई दे रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है।


व्यापारियों को दी गई चेतावनी
पुलिस प्रशासन ने सभी सराफा व्यापारियों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा गया है कि दुकान में आने वाले हर ग्राहक पर नजर रखें और यदि किसी की गतिविधि संदिग्ध लगे तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।


चंद मिनटों में हुई घटना से हड़कंप
घटना के बाद से बाजार में व्यापारियों के बीच खलबली मच गई है। व्यापार मंडल ने भी घटना की निंदा करते हुए पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसे अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके और दोबारा इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top