ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करगन में रविवार रात एक युवक के साथ बेवजह मारपीट की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कन्हैया पुत्र भईयन सेन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार रात लगभग 9 बजे उसका भाई अजय, गनेश की दुकान पर बैठा हुआ था। तभी गांव के ही जगन्नाथ, उसका बेटा छोटेलाल और पत्नी क्रांति वहां पहुंचे और बिना किसी कारण के अजय पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले में अजय को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बी.एन.एस की धारा 115(2), 352, 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com