झांसी न्यूज़ | झांसी शहर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब महज कुछ घंटे और चंद किलोमीटर की दूरी में तीन अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। सबसे पहले सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में झांसी-दिल्ली रेल लाइन के किनारे एक युवक का लहूलुहान शव पड़ा मिला। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ही थी कि कुछ देर बाद सिमरधा डैम में एक और शव उतराते देखे जाने की खबर ने सनसनी बढ़ा दी।
सिमरधा डैम से शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस इन दोनों घटनाओं को लेकर मंथन कर ही रही थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र से तीसरी लाश मिलने की जानकारी आई। यह शव झांसी-कानपुर रेलवे लाइन के पास बरामद हुआ। तीनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतकों की स्थिति देखकर उन्हें नशेड़ी या भिखारी कहना भी मुश्किल है।
इन घटनाओं ने पुलिस को भी उलझन में डाल दिया है। महज तीन से चार घंटे और लगभग पांच किलोमीटर के भीतर तीन शव मिलना कोई सामान्य संयोग नहीं लगता। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं तीनों की आपस में कोई कड़ी तो नहीं है। घटनास्थलों पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
फिलहाल, पुलिस मृतकों की पहचान और मौत के कारणों की गहराई से जांच में जुटी है। इन रहस्यमय मौतों की कड़ी खुलने तक पूरे शहर में चर्चा का माहौल है।