टीकमगढ़ न्यूज़। पलेरा निवासी शिवानी रावत अपने मृत भाई को न्याय दिलाने के लिए पिछले तीन साल से संघर्ष कर रही हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज शिवानी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। 4 जून को वह 75 किलोमीटर पैदल चलकर टीकमगढ़ पहुंचीं और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गईं।
शिवानी का आरोप है कि उनके भाई सुरेंद्र रावत की हत्या के बाद अब तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने पुलिस पर राजनीतिक दबाव में काम करने का भी आरोप लगाया है। शिवानी के अनुसार उन्होंने थाना, एसपी कार्यालय से लेकर डीजीपी तक कई बार आवेदन दिए, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
धरने के दौरान शिवानी रावत ने गले में भाई की तस्वीर लटकाई हुई थी, हाथ में तिरंगा झंडा था और तख्ती पर लिखा था—“भाई सुरेंद्र रावत को न्याय दो”। उन्होंने बताया कि वह अब किसी आश्वासन पर नहीं, केवल कार्रवाई पर भरोसा करेंगी।
इस मामले पर टीकमगढ़ के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक भी सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने अपनी चौपाल में कहा था कि दो बार एसआईटी बनाई गई, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की। मंत्री ने खुद एसपी को फोन पर फटकार भी लगाई थी।
शिवानी रावत ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वह धरने से नहीं हटेंगी।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com