जालौन : सौतेले पिता ने किया बेटी से दुष्कर्म, गिरफ्तार कर भेजा जेल

रोहित राजवैद्य
0

जालौन न्यूज़। जालौन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक सौतेले पिता को अपनी 24 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीड़िता ने अपनी माँ के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया।



यह घटना जालौन के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव की है। पीड़िता के अनुसार, उसका सौतेला पिता कई महीनों से उसे प्रताड़ित कर रहा था और इस दौरान कई बार उसने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। पीड़िता ने बताया कि जब भी वह इसका विरोध करती थी, तो उसका सौतेला पिता उसके साथ मारपीट करता था। यह घिनौना कृत्य तब होता था जब उसकी माँ मजदूरी करने घर से बाहर जाती थी।


पीड़िता ने अंततः अपनी माँ को आपबीती बताई। माँ और बेटी ने मिलकर 4 जून को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी सौतेले पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस ने आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहाँ सभी दस्तावेजों और सबूतों की जाँच के बाद उसे जेल भेजने का आदेश दिया गया। सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि 4 जून को शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई और उसे जेल भेजा गया है।


आरोपी ने 20 साल पहले हैदराबाद से दूसरी शादी की थी, जिसमें महिला पहले से ही 4 वर्षीय बेटी (पीड़िता) की माँ थी। आरोपी की पहली पत्नी का निधन हो गया था, जिसके बाद वह हैदराबाद काम करने चला गया और वहीं उसने दूसरी शादी कर ली। पीड़िता का कहना है कि उसने हिम्मत जुटाकर इसलिए शिकायत की ताकि उसकी छोटी बहन भी इस तरह की वारदात का शिकार न बने। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई और विस्तृत जांच कर रही है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top