झांसी न्यूज़ | नवाबाद थाना क्षेत्र के कचहरी चौराहा स्थित एक प्रसिद्ध कपड़ों के शोरूम में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। यह शोरूम पीटर इंग्लैंड ब्रांड का है और तीन मंजिला इमारत में संचालित होता है। आग की शुरुआत ऊपर मंजिल पर रखे एसी के आउटडोर यूनिट से हुई और धीरे-धीरे पूरे शोरूम में फैल गई, जिससे लाखों का माल जलकर खाक हो गया।
दोपहर करीब 11:45 बजे जब शोरूम के स्टाफ को एसी बंद होने और जलने जैसी गंध आने का एहसास हुआ, तो उन्होंने ऊपर जाकर देखा कि कबाड़ में आग लगी है जो नीचे की ओर फैल रही थी। तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण उस पर काबू नहीं पाया जा सका।
इसके बाद सीओ राज किशोर राय की निगरानी में तीन और दमकल वाहन मौके पर बुलाए गए। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।
फायर फाइटर्स ने दिखाई बहादुरी
इस आग को बुझाने के दौरान दो फायर फाइटर्स घायल हो गए। फायर फाइटर धीरेंद्र के हाथ पर कांच टूटकर गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं आशीष और जितेंद्र नायक को भी हल्की चोटें आईं। तीनों का इलाज कराया जा रहा है। एएसआई जगत सिंह ने भी आग पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाई।
फिलहाल, प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। गनीमत रही कि आगजनी की इस घटना में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com