जालौन न्यूज़ | कोंच क्षेत्र के एक गांव में वायरल हुए सड़क पर चप्पल से सचिव की पिटाई के वीडियो के बाद अब पूरा मामला शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया है। युवती और ग्राम पंचायत सचिव नरेंद्र के बीच गांव के पंचों और परिजनों की मौजूदगी में आपसी समझौता हो गया है। दोनों पक्षों ने लिखित रूप से बताया कि वे इस मामले को अब आगे नहीं बढ़ाना चाहते और किसी भी कानूनी कार्रवाई की जरूरत नहीं है।
दरअसल, यह मामला 6 जून को तब चर्चा में आया था, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक युवती सड़क पर चप्पलों से सचिव की पिटाई करती दिख रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। हालांकि, दैनिक भास्कर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
युवती का कहना है कि वह दोपहर करीब 1 बजे अकेली बाइक से बसोव गांव जा रही थी, जब रास्ते में एक पैदल चलते व्यक्ति से उसकी कहासुनी हो गई। युवती ने बताया कि वह व्यक्ति उसे लड़का समझकर गलत शब्द कह रहा था, जिससे नाराज होकर उसने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। बाद में यह बात सामने आई कि वह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि ग्राम सचिव नरेंद्र था।
युवती ने अपने बयान में साफ किया कि उसके साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हुई थी और अब वह इस प्रकरण को समाप्त करना चाहती है। सचिव नरेंद्र ने भी कहा कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद निकले और उन्होंने भी इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी।
कोंच सर्किल के क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने पुष्टि की कि विवाद केवल बाइक पास निकालने के दौरान शुरू हुआ था, जिसे लोगों ने गलत तरीके से सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर वायरल कर दिया। फिलहाल पुलिस जांच जारी है ताकि सभी तथ्यों की पुष्टि की जा सके।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com