जालौन न्यूज़ | जालौन जनपद के कोंच नगर में पड़ रही तेज धूप और लगातार बढ़ते तापमान का असर अब तकनीकी संसाधनों पर भी दिखाई देने लगा है। सोमवार को बजरिया बाट स्कूल के पास स्थित दो ट्रांसफॉर्मरों में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि एक ट्रांसफॉर्मर तेज धमाके के साथ फट गया, जबकि दूसरा पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ट्रांसफॉर्मर एक ही डबल पोल पर एक के ऊपर एक लगे थे। इनमें एक 63 केवीए का था, जिससे सरकारी नलकूप नंबर 4 को बिजली दी जा रही थी। दूसरा 400 केवीए का ट्रांसफॉर्मर था, जो गोखले नगर, सुभाष नगर और मालवीय नगर के सैकड़ों घरों को रोशन करता था।
भयंकर गर्मी के चलते दोपहर में ट्रांसफॉर्मरों में अत्यधिक ताप पैदा हो गया और अचानक उनमें आग भड़क उठी। धुंआ और लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने तत्काल बिजली और फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी। थोड़ी ही देर में दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया।
हालांकि तब तक काफी क्षति हो चुकी थी। 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर विस्फोट के साथ नष्ट हो गया था, जबकि 400 केवीए वाला पूरी तरह से फुंक चुका था।
घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अवर अभियंता अंकित सहनी अपनी तकनीकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि भारी गर्मी के चलते ट्रांसफॉर्मर अधिक लोड नहीं झेल सके और ओवरहीट होकर फट गए। विभाग की ओर से देर रात तक प्रभावित क्षेत्रों में बिजली बहाल करने के प्रयास जारी रहे।
इस दुर्घटना का सीधा असर आमजन पर पड़ा है। प्रभावित मोहल्लों में बिजली बंद होने से नल भी सूख गए हैं और लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं। गर्मी की तपिश और बिजली-पानी की किल्लत ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है।
स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द वैकल्पिक ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था की जाए और नियमित आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि जीवन सामान्य हो सके।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com