झांसी न्यूज़। झांसी जिले के चिरगांव इलाके में रविवार रात एक कुख्यात बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, एक महीने पहले लूट की एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया था। मोंठ थाना क्षेत्र के अमरा गांव की ओमवती, अपने बेटे मोहित के साथ बैंक से करीब 67 हजार रुपये निकालकर लौट रही थीं। रास्ते में बरल बाईपास पर तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनका थैला छीन लिया। छीना-झपटी में ओमवती गिर पड़ीं और बेटा मोहित बदमाशों के पीछे बाइक से दौड़ा। लेकिन पीछा करते समय उसकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में गुस्से की लहर फैला दी थी।
पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में जुटी थी। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक गुरसराय रोड पर है। चिरगांव पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी की और जब युवक को रोकने की कोशिश की गई, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान सरकार सिंह (20), निवासी दूढी गांव, थाना एरच के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उससे पहले दो और साथी — कन्नासी उर्फ नेना बहेलिया और एक नाबालिग — को पकड़ा जा चुका है। पूछताछ में तीनों ने तीन घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है, जिनमें चिरगांव, मोंठ और समथर क्षेत्र की वारदातें शामिल हैं।
सरकार सिंह के पास से एक तमंचा, 25 हजार रुपये और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। वहीं, उसके साथियों के पास से भी नकदी, तमंचे, कारतूस और आधार कार्ड मिले हैं। पुलिस इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
इस कार्रवाई के बाद मृतक मोहित के परिवार को थोड़ी राहत जरूर मिली है। मां ओमवती का कहना है कि बेटे ने बहादुरी से बदमाशों का सामना किया था और अब उन्हें उम्मीद है कि अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी, ताकि किसी और का बेटा इस तरह न छिने।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com