टीकमगढ़ अस्पताल में 100 बेड भवन जल्द शुरू

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां नव निर्मित 100 बेड के भवन को शीघ्र प्रारंभ करने की दिशा में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिविल सर्जन और संबंधित अधिकारियों से भवन की स्थिति और आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली।



कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर में पानी की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए उन्होंने नए बोर कराए जाने के निर्देश दिए ताकि गर्मियों में पानी की कमी न हो। उन्होंने कहा कि जैसे ही पानी और अन्य बुनियादी आवश्यकताएं पूरी होती हैं, नया भवन शुरू कर दिया जाएगा।


प्रारंभिक चरण में यह भवन शल्य चिकित्सा (ओटी) के रूप में कार्य करेगा। साथ ही मरीजों और परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ओपीडी भवन के पास और किचन से मैटरनिटी वार्ड तक टीन शेड लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए।


इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, तहसीलदार श्री अरविंद यादव, सीएमओ श्री ओमपाल सिंह भदौरिया, ईई पीएचई श्री अनिल लगरखा और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top