जतारा में जन अभियान परिषद ने मनाया बावड़ी उत्सव

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिले की जतारा जनपद में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत बावड़ी उत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अकती मडिया बावड़ी परिसर में संपन्न हुआ। जल संरक्षण को लेकर जनजागरूकता फैलाने की इस पहल में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक संस्थाएं और युवाओं ने भाग लिया।



कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक अध्यक्ष रेखा महेश यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान गायत्री परिवार से ब्रज किशोर तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्षा जल को संरक्षित करने की दिशा में हर व्यक्ति को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पारंपरिक जलस्रोतों जैसे बावड़ियों की सफाई और संरक्षण से जल स्तर बढ़ाया जा सकता है।



कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि जल, वायु, भूमि और पारंपरिक संसाधनों के संरक्षण का संकल्प भी लिया जाना चाहिए। युवाओं को पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यशालाओं का आयोजन भी किया गया।


इस अवसर पर गौ सेवा संस्थान, प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था, गायत्री परिवार, सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं, और स्थानीय समाजसेवियों ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम में गणेश आदिवासी, अंशुमान चौरसिया, एनएस ठाकुर, अनिल गुप्ता, नवल किशोर सक्सेना, धीरज साहू, उमेश दीक्षित, रामचरण रैकवार, ब्रजेश शाहू, दीपू शर्मा, राहुल अहिरवार, अल्पना जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को जल संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना और पारंपरिक जल स्रोतों की महत्ता को पुनर्जीवित करना था। जन अभियान परिषद ने यह संदेश दिया कि बावड़ियों का संरक्षण हमारी सांस्कृतिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top