निवाड़ी : ईद की नमाज में वतन की सलामती की दुआ

रोहित राजवैद्य
0

निवाड़ी न्यूज़ | निवाड़ी जिले में ईद-उल-फित्र का पर्व परंपरागत हर्ष और भाईचारे के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद में सैकड़ों मुस्लिम भाई-बहनों ने सुबह 8:30 बजे ईद की नमाज अदा की। नमाज के दौरान वतन की सलामती, खुशहाली और आपसी भाईचारे के लिए विशेष दुआएं मांगी गईं।



नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। खास बात यह रही कि इस मौके पर हिंदू समुदाय के लोगों ने भी गले मिलकर सौहार्द की मिसाल पेश की।


हालांकि नमाज के दौरान बिजली की आपूर्ति बाधित रही, जिससे नमाजियों को परेशानी हुई। जबकि एक दिन पूर्व शांति समिति की बैठक में मस्जिद क्षेत्र में निर्बाध बिजली व्यवस्था का आश्वासन दिया गया था।


नगर परिषद द्वारा सफाई और अन्य व्यवस्थाएं की गईं। लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था में थोड़ी दिक्कत आई क्योंकि मस्जिद के सामने से वाहनों की आवाजाही नियंत्रित नहीं हो सकी।


इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष गुलाब अहिरवार, जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव, पूर्व अध्यक्ष रमेश निराला, एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, तहसीलदार सुनील डाबर, थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने मुस्लिम समाज को ईद की शुभकामनाएं दीं।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अखंड की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top