निवाड़ी न्यूज़ | निवाड़ी जिले के ग्राम झिंगौरा में मंगलवार को एक दुखद घटना में खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान की सांप के काटने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 55 वर्षीय चतरे अहिरवार के रूप में हुई है. घटना आज दोपहर करीब 3 बजे की है, जब वह अपने खेत में पानी लगा रहे थे, उसी दौरान एक विषैले सर्प ने उन्हें डस लिया |
घटना के तुरंत बाद, घबराए हुए परिजन उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निवाड़ी लेकर भागे. अस्पताल में मौजूद डॉ. संगीता अग्रवाल और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. आर.सी. मलरया ने तत्काल उनकी जांच की. गहन जांच के बाद डॉक्टरों ने चतरे अहिरवार को मृत घोषित कर दिया |
अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, जब किसान को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, तब तक उनके शरीर में कोई भी जैविक प्रतिक्रिया शेष नहीं थी. डॉक्टरों ने बताया कि सांप का जहर उनके मस्तिष्क और हृदय प्रणाली पर पूरी तरह से हावी हो चुका था, जिसके कारण उनकी मृत्यु हुई |
बीएमओ डॉ. मलरया ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए बताया, "मरीज को जब तक अस्पताल लाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उनकी मृत्यु अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी. सांप का जहर उनके मस्तिष्क तक फैल चुका था, जिससे उनकी जान नहीं बचाई जा सकी." उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में मरीज की जांच के लिए सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया गया |
इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे झिंगौरा गांव में शोक की लहर है. यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के दौरान होने वाले जोखिमों को एक बार फिर उजागर करती है |
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अखंड की रिपोर्ट) Bundelivarta.com